For RPSC 2nd Grade Teacher Exam Result 2013-14 Result & Cut Off Marks Click Here
Rajasthan Public Service Commission (RPSC)
Rajasthan Public Service Commission (RPSC)
Final All Subjects Cut Off marks
सामान्य ज्ञान : सामान्य ज्ञान का पेपर काफी सरल था। मेरिट 70 फीसदी तक रहने की संभावना जताई गई है। सामान्य ज्ञान का पेपर आसान रहने का फायदा भी मिलेगा।हिंदी : सामान्य की मेरिट 320 से 350 अंकों तक रहेगी। असल में, पेपर औसत रहा था। हालांकि सामान्य ज्ञान के पेपर का फायदा स्टूडेंट्स को मिलेगा। 90 सवाल सही करने वाले अभ्यर्थी सलेक्शन की दौड़ में है। महिलाओं की मेरिट 320 से 330 तक रहेगी।
सामाजिक ज्ञान : इसका अंक गणित 310-340 के बीच रहेगा। पिछले साल के मुकाबले पेपर काफी हार्ड रहा था। जिन अभ्यर्थियों ने 90 से 100 के बीच सवालों के जवाब ठीक दिए हैं, वे सलेक्शन की दौड़ में है।
विज्ञान : 275 से 310 के बीच मेरिट रहने की संभावना है। एक्सपट्र्स कहते हैं, पेपर बहुत ज्यादा कठिन था। इसलिए पिछले साल के मुकाबले मेरिट कम जाएगी। केमेस्ट्री व फिजिक्स के सवालों ने होनहार विद्यार्थियों को भी परेशानी में डाल दिया था।
गणित : 260 से 290 के बीच मेरिट रहेगी। पिछली बार मेरिट 52 फीसदी रही थी, मगर इस बार अभ्यर्थी पेपर देखकर चकरा गए थे। इस वजह से मेरिट कम ही रहेगी।
अंग्रेजी : इस बार मेरिट पिछले बार के मुकाबले ज्यादा जाएगी। क्योंकि पेपर भी आसान आया था। मेरिट 310 से 340 के बीच रहेगी। पिछली बार मेरिट 65 फीसदी रही थी।
For More Information Keep Touching With Us Thanks For Visit