Rajasthan Public Service Commission (RPSC)
Ghooghara Ghati, Jaipur Road, Ajmer
RPSC has conduct II grade teachers GK GS exam on 07/12/2011. Here are all the question with Answers
द्वितीय श्रेणी अध्यापक परीक्षा 2011,
सामान्य जान एवं सामान्य विजान
(07/12/2011 को आयोजित)
निम्नलिखित प्रश्न उनके संभावित उत्तर के साथ इसलिए दिए गए हैं, ताकि अन्य परीक्षार्थियों को मार्गदर्शन मिल सके। उत्तर प्रश्नों के ठीक सामने हैं और अगर उनमें कोई त्रुटि या विरोधाभास आपको नजर आता है, तो कृपया टिप्पणी के माध्यम से अवगत कराएं, जिससे उनमें सुधार किया जा सके।
अमरीकी राष्ट्रपति का चुनाव प्रस्तावित है- 2012 में
सिटिजन चार्टर एक्ट, दिल्ली में प्रस्तावित है- 02 अक्टूबर, 2011 से
भारतीय टैंक-निरोधी मिसाइल को किस नाम से जाना जाता है- नाग
मेटर्स ऑफ डिस्कशन पुस्तक के लेखक कौन है?- इंद्र कुमार गुजराल
यह सवाल गलत पूछा गया है। पुस्तक का नाम मैटर्स ऑफ डिस्क्रिएशन है, जो इंद्र कुमार गुजराल की आत्मकथा है। कृपया आरपीएससी को बोनस मार्क्स की अपील भेजें।
2 जी स्केम की जांच हेतु संयुक्त संसदीय सचिव के अध्यक्ष हैं- पी सी चाको
वर्तमान में शिक्षा मनोविजान का अध्ययन विषय है- मानव व्यवहार
शिक्षा मनोविजान की प्रकृति वैजानिक है, क्योंकि- शैक्षिक वातावरण में अधिगमकर्ता के व्यवहार का वैजानिक विधियों के माध्यम से अध्ययन किया जाता है
सुल्तान नामक चिम्पैंजी पर परीक्षण करने वाले वैजानिक है- कोहलर
निम्नलिखित में से कौनसा कथन सत्य है- घोड़े को तालाब तक ले जाया जा सकता है, लेकिन उसको पानी पीने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता
एक शिक्षक होने के नाते आप सीखने के किस नियम को नहीं अपनायेंगे- प्रलोभन का नियम
समग्रता के सिद्धांत - गेस्टाल्ट थ्योरी- के प्रवर्तक हैं- वर्दीमर व अन्य
बालक अपने व्यवहार की सामाजिक स्वीकृति जिस अवस्था में चाहता है, वह अवस्था है-
निम्नलिखित में से कौनसा मेल सही नहीं है- युक्तिकरण-अपना गुस्सा दूसरों पर उतारना
एकान्त में विश्वास रखने वाला व्यक्ति कहलाता है- अन्तर्मुखी
टीएटी परीक्षण में कार्ड की संख्या होती है- ३०
बुद्धि के समूह-कारक सिद्धांत के प्रणेता हैं- थर्स्टन
सृजनशील बालकों का विशेष लक्षण है- प्रबल जिजासा
प्रेरक प्राणी में विद्यमान शारीरिक एवं मनोवैजानिक दशाएं हैं जो उसे निश्चित विधियों के अनुसार कार्य करने के लिए उत्तेजित करती हैं। प्रेरक की इस परिभाषा को देने वाले हैं- गेट्स व अन्य
मूल प्रवृत्ति का सिद्धांत देने वाले हैं- मैक डूगल
अभिप्रेरणा पर किस कारक का प्रभाव नहीं पड़ता- जन्म-जात
व्यक्तिगत विभिन्नताओं को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों के शिक्षण के लिए प्रायोजना पद्धति के निर्माता थे- किलपैट्रिक
अंधे बालकों को शिक्षण देने की पद्धति है- ब्रेल लिपि
बाल अपराध का कारण है- माता-पिता में अनबन कलह रहना
आत्म प्रत्यय से तात्पर्य व्यक्ति के अपने व्यवहार, योग्यताओं एवं विशेषताओं का मूल्य-ऑकलन व अभिवृत्तियों की समग्रता से है। आत्म-प्रत्यय की यह परिभाषा देने वाले है-
आदतों के संबंध में निम्न में से कौन-सा कथन सही नहीं है- व्यक्ति में यदि किसी बुरी आदत का निर्माण हो जाता है तो वह बुरी आदत आसानी से छूट जाती है
राजस्थान का क्षेत्रफल भारत के क्षेत्र का प्रतिशत है- 10.41 प्रतिशत
राजस्थान में महिला साक्षरता दर कितनी रही- 52.66 प्रतिशत
राजस्थान में 2011 जनगणना अनुसार लिंग अनुपात है- 926
2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या की दृष्टि से राजस्थान का स्थान है- आठवां
कर्नल जेम्स टॉड ने निम्नलिखित में से किस युद्ध को मेवाड़ का मेराथन कहकर पुकारा है- दिवेर का युद्ध
मरु विकास कार्यक्रम परियोजना- राज्य सरकार की है
13वें वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन थे- विजय केलकर
निम्न में कौनसा युग्म सही सुमेलित नहीं है- बीकानेर राज्य प्रजापरिषद- जयनारायण व्यास
हरित राजस्थान योजना आरंभ की गई- 2009-10 में
देश के 142 डेजर्ट ब्लॉक में से राजस्थान के कितने डेजर्ट ब्लॉक है- 85
राजस्थान के किस शहर में सीमेन्ट का सर्वाधिक उत्पादन होता है- चित्तोड़गढ़
प्राकृतिक गैस पर आधारित शक्ति परियोजना स्थित है-
राजस्थान के किस जिले में जरगा पर्वत है- उदयपुर
विश्व का सबसे ऊंचा जलप्रपात है- एंजिल जलप्रपात
निम्न में से राजस्थान क्रिकेट बोर्ड का अध्य कौन है- सी. पी. जोशी
राजस्थान में परमाणु केंद्र कहां स्थित है- रावतभाटा
भटनेर किला स्थित है- हनुमानगढ़
राजस्थान में प्रदूषण किसके द्वारा नियंत्रित किया जाता है- राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण द्वारा
राजस्थान में किस जिले में पलाया झील है- जैसलमेर
किस देश में जनसंख्या की विकास दर एक प्रतिशत से भी कम है- जापान की
शिक्षा प्राप्ति अधिकार कब से लागू हुआ- अप्रैल 2010
2011वीं जनगणना है- 15वीं राष्ट्रीय जनगणना
जलवायु परिवर्तन पर कोपेनहेगन सम्मेलन हुआ था- 2009 में
विश्व पर्यावरण दिवस प्रतिवर्ष मनाया जाता है- 5 जून को
राजस्थान की पहली जातीय जनगणना प्रस्तावित है-
निम्नलिखित में से किस जनजाति में बालर लोकनृत्य लोकप्रिय है- गरासिया
माउंट आबू में दिलवाड़ा मंदिर प्रसिद्ध है- जैन मंदिर में कला हेतु
बनी-ठनी पेंटिंग संबंधित है- किशनगढ़ - अजमेर- शैली में
बेली क्रिसण रूकमणि किस भाषा का ग्रंथ है
हिंदू पंचांग के अनुसार छोटी तीज का त्योहार किस माह में मनाया जाता है- श्रावण
राजस्थान में सर्वाधिक महत्वपूर्ण लोकदेवता माने गए हैं- तेजाजी
महिलाएं नथ धारण करती हैं- नाक में
चित्तोड़गढ़ स्थित विजय स्तंभ- कीर्ति स्तंभ के निर्माता है- राणा कुम्भा
निम्न में से किस क्षेत्र में सीताबाड़ी का मेला आयोजित किया जाता है- हाड़ौती में
जयपुर में अधिकांश सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित होती हैं- जवाहर कला केन्द्र
जोधपुर के निकट ओसियां में मंदिरों का निर्माण कराया गया- प्रतिहारों द्वारा
राणा सांगा व बाबर के मध्य खानवा का युद्ध हुआ था- 1527 में
महाराणा प्रताप का राज्याभिषेक हुआ था- गोगुन्दा में
राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष हैं- पी. एल. पूनिया
राजस्थान में स्वतंत्रता संघर्ष के दौरान 1921-22 में भील आंदोलन का नेतृत्व किया था- मोतीलाल तेजावत
बिजोलिया किसान आंदोलन 1913 का नेतृत्व किसने किया था- साधु सीताराम दास
कुमारपाल प्रबंध में उल्लेख है कि चित्तोड़ के किले का निर्माण एक मौर्य राजा ने करवाया था, उस राजा का नाम था- चित्रांगद
कान्हड़देव था- जालौर का शासक
कुम्भा के विषय में निम्न में कौनसा कथन असत्य है- वह स्वयं विद्वान नहीं था पर विद्वानों को आश्रय देता था
राजस्थान सेवा संघ ने राजनीतिक जागरण फैलाने हेतु अजमेर से जिस साप्ताहिक पत्र का प्रकाशन प्रारंभ किया, वह था- राजस्थान केसरी
राजस्थान मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष हैं- न्यायाधीश राजेश बालिया
राजस्थान के मुख्य सूचना आयुक्त हैं- टी. श्रीनिवासन
राजस्थान में पंचायतीराज व्यवस्था लागू हुई- 1959 में
भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत पंचायतीराज संस्थाओं को संवैधानिक मान्यता प्रदान की गई- 243-बी
राजस्थान में लोकायुक्त हैं- न्यायाधीश जी. एल. गुप्ता
लोकसभा में राजस्थान से कितनी सीटें हैं- 25
राजस्थान का कौनसा शहर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र का भाग है- अलवर
राजस्थान में ताराभांत की ओढनी किस वर्ग की महिलाओं में प्रचलित है- आदिवासी
भारत-अमरीकी सिविल न्यूक्लियर विधेयक भारतीय संसद द्वारा पारित हुआ- 2008 में
भारतीय विदेश नीति निर्माण में जवाहरलाल नेहरू का महत्वपूर्ण योगदान था- असंलग्नता अथवा गुट निरपेक्ष विदेश नीति का अवलंबन करना
किस भारतीय अधिनियम के अंतर्गत भारत में द्वैत शासन की स्थापना की गई थी- भारतीय अधिनियम, 1919
भारतीय अधिनियम 1935 दासता का बंधनपत्र था। किसने कहा?
महात्मा गांधी द्वारा भारत छोड़ो आंदोलन कब आरंभ किया गया- 1942
भारतीय संविधान प्रारूप समिति के अध्यक्ष थे- डॉ. भीमराव अम्बेडकर
भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत छुआ-छूत अपराध घोषित किया गया है- 17
भारतीय संविधान की उद्देशिका में संशोधन किया गया- 42वें संशोधन द्वारा
संवैधानिक उपचारों का मौलिक अधिकार किस अनुच्छेद में प्रदान किया गया है- 32
संविधान में मौलिक कर्तव्य किस अनुच्छेद में दिये गए हैं- 51-ए
भारत के राष्ट्रपति की चुनाव पद्धति क्या है- अनुपातिक प्रतिनिधित्व पद्धति के अनुसार एकल संक्रमणीय मत द्वारा
संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाया जा सकता है- 61
संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू होता है- 356
भारतीय संविधान में जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा दिया गया है- अनुच्छेद 370
भारतीय संविधान में नीति निर्देशक तत्व कहां से लिए गए हैं- आयरलैंड के संविधान से
भारतीय संविधान में किस अनुच्छेद के अन्तर्गत संशोधन किया जा सकता है- 368
31 अगस्त , 2011 को किन दो भारतीयों को मैग्सेस अवार्ड से सम्मानित किया गया- हरीश हांडे व नीलीमा मिश्रा
केंद्रीय खेल मंत्री कौन हैं- अजय माकन
सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार जयपुर को वर्ल्ड क्लास सिटी बनाने हेतु एम्पावर्ड कमेटी के सदस्य हैं- न्यायाधीश वी. एस. दवे व आई. एस. इसरानी
विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप, 2011 की 20 किलोमीटर पैदल चाल स्पर्धा में तीसरी बार स्वर्णपदक जीता है- ओल्गा कानिस्किना ने
भारतीय जीवन बीमा निगम एलआईसी दिवस प्रतिवर्ष मनाया जाता है- 01 सितम्बर को
मानव अधिकार दिवस हर वर्ष मनाया जाता है- 10 दिसम्बर को
Recent Results
0 comments:
Post a Comment